सलमान खान और जैकलिन फर्नाडिस 10 दिन के लंबे शेड्यूल के दौरान थाईलैंड के जंगलों में फिल्म ‘रेस 3’ के लिए एक्शन दृश्यों की शूटिंग करेंगे। एक्शन दृश्यों की तैयारी के लिए जैकलिन पिछले चार महीनों से प्रशिक्षण ले रही है।
रमेश तौरानी प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, “पिछले सप्ताह हमने बैंकॉक के फ्लोटिंग मार्केट और रोज गार्डन में फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग की। अब अगले सप्ताह हम कंचनाबुरी के जंगलों का रुख करेंगे, जहां सलमान खान और जैकलिन झाड़ियों के बीच खलनायक का पीछा करते हुए नजर आएंगे।”
https://www.youtube.com/watch?v=c6O160VZ5H0
एक्शन डायरेक्टर अनल अरासु की निगरानी में किए जाने वाले इन एक्शन दृश्यों में किकबॉक्सिंग और ‘हैंड टू हैंड कॉम्बैट’ जैसे दमदार स्टंट की भरमार होगी।
अभिनेत्री ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, जिउ जितसु, बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग और थाई बॉक्सिंग के अलावा इलेक्ट्रिक मसल स्टिमुलेशन की भी खास ट्रेनिंग ली है।
निर्देशक रेमो डिसूजा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हम थाईलैंड के जंगलों में फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन दृश्यों की शूटिंग शुरू करेंगे।”
‘रेस 3’ 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी