✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम

दिल्ली : अमेरिकी दूतावास की मदद से अंग्रेजी शिक्षकों को प्रशिक्षण

नई दिल्ली: दिल्ली में अंग्रेजी शिक्षकों के लिए आठ सप्ताह का ऑनलाइन प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुरू किया गया है। यह प्रोग्राम भारत में अमेरिकी दूतावास की मदद से चलाया जाएगा। दिल्ली सरकार का यह कार्यक्रम अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय के साथ साझेदारी में शुरू हुआ है। इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा को उच्च प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि दिल्ली के स्टूडेंट्स को विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ अंग्रेजी में संवाद के योग्य बनाएंगे। पिछले चार वर्षों में हमने छात्रों के सीखने के अवसर और शिक्षकों के क्षमता निर्माण, दोनों मोचरें पर काम किया है। हमने स्टूडेंट्स की स्पोकन इंग्लिश क्लासेज के लिए प्रसिद्ध एजेंसियों की मदद ली। लगभग 65000 छात्रों को इसका लाभ हुआ। हमारा मानना है कि दिल्ली के शिक्षकों को अंग्रेजी सिखाने के लिए वैश्विक परिप्रेक्ष्य और कौशल प्रदान करना सबसे जरूरी रणनीति है। इसका दूरगामी लाभ मिलेगा।

सिसोदिया ने दिल्ली के छात्रों और शिक्षकों के साथ शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने में भारत में अमेरिकी दूतावास को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, इस साझेदारी के कारण अमेरिका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रम्प ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली के सरकारी स्कूल जाकर हैप्पीनेस क्लास का दौरा किया और इसकी खूबियों को समझा।

प्रोग्राम के ऑनलाइन शुभारंभ के इस मौके पर अमेरीकी दूतावास की ओर से सार्वजनिक मामलों के मंत्री डेविड कैनेडी उपस्थित थे। भारत, भूटान और अफगानिस्तान के लिए क्षेत्रीय अधिकारी मारिया फनारस्की सहित अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षक भी इसमें शामिल हुए।

सिसोदिया ने वर्ष 2017 में दिल्ली सरकार के 50 मेंटर शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने में अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय के सहयोग पर प्रकाश डाला। दिल्ली में 550 माध्यमिक और सेकेंडरी ग्रेड के शिक्षकों के लिए यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। प्राथमिक शिक्षकों के लिए भी ऐसा कार्यक्रम बनाने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, यह पाठ्यक्रम अंग्रेजी की कक्षाओं के लिए कई तरह के व्यावहारिक आइडिया प्रदान करता है। इसमें बच्चों को विविध तकनीक का रचनात्मक उपयोग सिखाया जाता है। नई सोच के लिए प्रेरित करने और कहानी, नाटक, खेल और संगीत जैसी तकनीकों के उपयोग से बच्चों में नई भाषा सीखने की क्षमता बढ़ती है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

यह पाठ्यक्रम अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा दुनिया भर के शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा में शिक्षण के संसाधनों से अवगत कराता है। यह ऐसे शिक्षकों के लिए बनाया गया है, जो अपनी शिक्षण क्षमता को विकसित करना चाहते हैं। शिक्षकों को अमेरिकी अंग्रेजी वेबसाइट पर उपलब्ध विभिन्न प्रशिक्षण संसाधनों के उपयोग का अवसर मिलेगा। शिक्षकों को परस्पर चर्चा और शिक्षण अनुभवों को साझा करने का एक मंच भी मिलेगा।

दिल्ली के 30 मेंटर शिक्षकों को इस प्रोग्राम के लिए कोर्स फेसिलिटेटर बनाया गया है। इनके मार्गदर्शन का दायित्व दो अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञों- सारा बोल्टन और डॉ लीजा मॉर्गोन पर है। इनके माध्यम से पूरे पाठ्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों को दिशानिर्देश प्रदान किया जाएगा तथा उनसे रचनात्मक फीडबैक लिया जाएगा।

— आईएएनएस

About Author