नई दिल्ली, 16 अप्रैल हाउस टैक्स में छूट और नगर निगम के 12 हजार कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रस्ताव को लागू कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों ने बुधवार को सिविक सेंटर स्थित निगमायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
दिल्ली के मेयर महेश कुमार और नेता सदन मुकेश गोयल के नेतृत्व में सभी आप पार्षद निगमायुक्त अश्विनी कुमार से मुलाकात के लिए उनके कार्यालय पहुंचे, लेकिन वे पहले ही कार्यालय छोड़ चुके थे।
महेश कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें पहले ही सूचित किया गया था कि आप पार्षद मिलने आ रहे हैं, फिर भी वे जानबूझकर बहाना बनाकर चले गए। मेयर महेश कुमार ने बताया कि निगम में हाउस टैक्स में छूट और 12 हजार कर्मचारियों को नियमित करने संबंधी प्रस्ताव पास हो चुके हैं, लेकिन निगमायुक्त अब तक इन्हें लागू नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनता के हित में पारित इन प्रस्तावों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। निगमायुक्त ने बिना सदन की स्वीकृति और मेयर की जानकारी के दिल्लीवासियों पर यूजर चार्जेज थोप दिए हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और मांग करती है कि यह अतिरिक्त शुल्क तुरंत वापस लिया जाए। भाजपा के इशारे पर निगमायुक्त ने यह फैसला लिया है, ताकि आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जा सके।
आप पार्षदों ने कार्यालय में बैठकर निगमायुक्त का इंतजार भी किया, लेकिन जब वे नहीं लौटे, तो पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया और वहां से लौट आए।
महेश कुमार ने कहा कि जनता पहले से ही महंगाई और टैक्स के बोझ से परेशान है और अब यूजर चार्जेज से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
उन्होंने दोहराया कि आम आदमी पार्टी जनता के हक की लड़ाई जारी रखेगी और जब तक प्रस्ताव लागू नहीं होते, उनका आंदोलन चलता रहेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’