नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, वायु गुणवत्ता अभी भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है।
न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह 8.30 बजे 4.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, जबकि आद्र्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज हुआ।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शनिवार को दर्ज 21.2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे।”
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 दर्ज होने के साथ समग्र वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई।
वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान, सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
–आईएएनएस
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस : मौसम विभाग की झांकी में 150 वर्षों के योगदान का सफर
अगले पांच साल दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने पर होगा काम : केजरीवाल