नई दिल्ली| दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में शनिवार को आग लग गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, अस्पताल में आग लगने की सूचना सुबह 9.08 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को काम पर लगाया गया।
गर्ग ने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कूलिंग प्रक्रिया चल रही है।”
आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे
पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया’