नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस कमिश्नर इस वक्त महकमे के 50 से ज्यादा आईपीएस अफसरों के साथ वीडियो-कांफ्रेंसिंग कर रहे हैं। फिलहाल सभी अधिककारियों को 10-15 मिनट का ब्रेक टाइम दिया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग चलते हुए करीब एक घंटे से ऊपर का टाइम हो चुका है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव खुद नई दिल्ली जिले में जयसिंह रोड स्थित नये पुलिस मुख्यालय में मौजूद हैं। जबकि उनके साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लेने वाले सभी आला आईपीएस अधिकारी अपने अपने दफ्तरों में हैं। इनमें से कुछ अधिकारी पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित दफ्तरों में ही हैं।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी ने गुरुवार अभी-अभी वीडियो कांफ्रेंसिंग की पुष्टि आईएएनएस से हुई बातचीत में की है। वीडियो कांफ्रेंसिंग करने की वजह क्या है? आईएएनएस के सवाल के जबाब में एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, संभव है कि कोरोना से निपटने के लिए अगली रणनीति पर कमिश्नर साहब कुछ नये दिशा निर्देश जारी कर दें।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद एक अधिकारी ने कहा, वीडियो कांफ्रेंसिंग की जरुरत सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के मद्देनजर जरुरी थी।
सूत्रों के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी 15 जिलों के डीसीपी, सभी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध, स्पेशल सेल, खुफिया सेल, अपराध शाखा के डीसीपी, संयुक्त पुलिस आयुक्त और विशेष पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी मौजूद हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक, इस वक्त हम कुछ देर के टी-ब्रेक पर हैं। इसके बाद दुबारा वीडियो कांफ्रेंसिंग शुरू होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन