✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली में अब रोजाना सवा लाख वैक्सीन लगाई जाएगी, सेंटर बढ़कर होंगे हजार

नई दिल्ली| दिल्ली में अब 40 हजार की जगह 1.25 लाख लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जाएगी। साथ ही, वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या 500 से बढ़ाकर 1 हजार किए जाएंगे। सरकारी सेंटर्स पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली सरकार का कहना है कि “हमें पर्याप्त वैक्सीन मिले, तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं।” मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अंदर कोरोना के केस में हुई बढ़ोतरी पर काबू पाने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वैक्सीन सबके लिए दी जाए। राज्य सरकारों को युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा, “अगर केंद्र सरकार सबको वैक्सीन लगाने की छूट देती है और हमें पर्याप्त वैक्सीन मिलती है, तो हम 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं।”

सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाए नहीं, जो लोग भी योग्य हैं, वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना केस में मामूली बढ़ोतरी हुई है, घबराने की कोई बात नहीं है। दिल्ली सरकार बहुत बारीकी से कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल जून में, फिर सितंबर में, फिर नवंबर में अचानक केस बढ़े थे और रोजाना 8 हजार, 7 हजार और 6 हजार तक केस आए थे। अभी उस तरह की स्थिति तो नहीं है। पिछले कुछ हफ्तों के अंदर एक वक्त ऐसा था, जब हम लोग 100-125 केस प्रतिदिन पर पहुंच गए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में खासकर पिछले 3 दिन में केस में थोड़ी बढ़ोतरी ज्यादा देखने को मिली है।”

उन्होंने कहा, “बुधवार को 500 से ज्यादा केस देखने को मिले। इसे ध्यान में रखते हुए आज हमारी सरकार ने इस पर चिंता जताई है। सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि कोरोना केस में बढ़ोतरी है, लेकिन यह बहुत मामूली बढ़ोतरी है, अभी घबराने की कोई बात नहीं है। चूंकि केस बहुत ज्यादा कम हो गए थे और जब हम प्रतिशत के तौर पर देखें, तो प्रतिशत ज्यादा लगता है, लेकिन नंबर के तौर पर देखें, जैसा कि मैंने बताया कि पहले 6-7 हजार केस होते थे और अब 500 के करीब केस हैं।”

केजरीवाल ने कहा कि हमारा ट्रैकिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन के पूरे सिस्टम को और सख्ती के साथ लागू करना है। सर्विलेंस को सख्ती के साथ लागू करना है और एनफोर्समेंट बहुत सख्त करना है। अब हमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सभी दिशा-निर्देशों को सख्ती के साथ लागू करनी है।

केजरीवाल ने कहा, “मैं केंद्र सरकार से भी अपील करना चाहता हूं कि अभी उन्होंने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, वे बहुत ज्यादा सख्त हैं, जिस वजह से नए सेंटर खोलने में दिक्कत हो रही है। अब तो वैक्सीन लगाने का हमारा दो महीने का अनुभव हो गया है।”

उन्होंने कहा कि अभी जो इतना कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है कि 60 साल के ऊपर और 45 साल से ऊपर उम्र के वे लोग, जिन्हें जटिल बीमारियां हैं, उन्हीं को वैक्सीन लगाई जाएगी, यह बहुत ज्यादा सख्त नियम है।

–आईएएनएस

About Author