नई दिल्ली, 17 नवंबर। दिल्ली में शुक्रवार शाम एक बार वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गई और शहर का समग्र एक्यूआई 398 दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम छह बजे के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में पीएम2.5 का स्तर 133 और पीएम10 का स्तर 185 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में हैं। कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) भी 106 के साथ “मध्यम” श्रेणी में रहा।
एक्यूआई का स्तर शून्य और 50 के बीच “अच्छा” माना जाता है। इसे 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”; 101 और 200 के बीच “मध्यम”; 201 और 300 के बीच “खराब”; 301 और 400 के बीच “बहुत खराब”; और 401 और 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।
बवाना में पीएम2.5 का स्तर 318 या “बहुत खराब” श्रेणी और पीएम10 का स्तर 254 या “खराब” श्रेणी में था। सीओ 70 या “संतोषजनक” स्तर पर था।
आया नगर में, पीएम 2.5 “खराब” श्रेणी के तहत 224 पर पहुंच गया, जबकि पीएम 10 “मध्यम” श्रेणी के तहत 178 पर था। सीओ का स्तर “संतोषजनक” श्रेणी के तहत 66 दर्ज किया गया।
द्वारका सेक्टर-8 में पीएम10 का स्तर 452 या “गंभीर” और पीएम2.5 का 341 या “बहुत खराब” दर्ज किया गया।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 में हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में थी। यहां पीएम2.5 का स्तर 315 और पीएम10 का 202 दर्ज किया गया। सीओ का स्तर 98 और एनओ2 का 53 के साथ “संतोषजनक” श्रेणी में रहा।
ओखला फेज-2 में पीएम2.5 का स्तर 297 दर्ज किया गया, जबकि पीएम10 का स्तर 279 तक पहुंच गया, दोनों “खराब” श्रेणी में आते हैं। एनओ2 का स्तर 169 पर और सीओ का 117 पर दर्ज किया गया था। दोनों “मध्यम” स्तर पर थे। सिरी फोर्ट में पीएम2.5 सांद्रता के साथ एक्यूआई “बहुत खराब” श्रेणी के तहत 328 पर था, जबकि पीएम10 का स्तर 244 पर “खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया। यहां सीओ का स्तर 102 पर “मध्यम” श्रेणी में था।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव