नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के 5 कर्मचारियों को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। यहां इस तरह के मामलों की संख्या 56 हो गई है, जबकि इस वायरस से एनडीएमसी के दो कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “मामलों की संख्या 56 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से अबतक चार लोगों स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दिया गया है। सक्रिय मामलों की संख्या अब 50 है।”
कोरोनावायरस से एनडीएमसी के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। पहली मौत 1 जून को हुई, जबकि दूसरी 3 जून को।
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस : मौसम विभाग की झांकी में 150 वर्षों के योगदान का सफर
अगले पांच साल दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने पर होगा काम : केजरीवाल