नई दिल्ली| राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 5,891 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 3.81 लाख पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 47 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,470 हो गई है।
यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 32,363 हो गई है।
शुक्रवार को 59,641 सैंपलों की जांच हुई है।
इसके अलावा, देश में पिछले 24 घंटे में 48,648 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान संक्रमण से 563 लोगों की मौत हो गई है। यहां कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 80,88,851 पहुंच गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार