नई दिल्ली | दिल्ली में कोरोना के 79 रोगियों की मृत्यु हो गई। इसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 984 हो गई है। दिल्ली में अभी तक 32 हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में यहां 1501 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन में कहा , “कोरोना से मरने वाले कुल 79 लोगों में से 48 लोगों की मृत्यु 7 और 8 जून को 24 घंटे के दौरान हुई है। वहीं शेष 31 रोगियों की मृत्यु 20 मई से 6 जून के बीच हुई है।”
दिल्ली में कोरोना से ग्रसित 1501 नए व्यक्तियों का पता लगने के बाद बुधवार को कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 32,810 हो गई। इनमें से 12,245 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 19,581 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी अपना उपचार करा रहे हैं।
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर 212 हो चुकी है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक 15,345 कोरोना रोगियों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। डॉक्टरों की एक टीम इन रोगियों से संपर्क रख रही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार ने थोड़े समय के लिए दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का कोरोना उपचार करने का निर्णय लिया था। केंद्र सरकार और उपराज्यपाल ने यह फैसला पलट दिया है। इसके बाद अब हमारी चुनौती बहुत बड़ी हो गई है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “जहां पहले 15 जुलाई तक 33 हजार बेड की आवश्यकता थी अब वहीं 15 जुलाई तक 65,000 रोगियों के लिए बेड की आवश्यकता होगी। 31 जुलाई तक पहले हमने 80,000 रोगियों के लिए बेड की आवश्यकता का आकंलन किया था। अब यह आवश्यकता लगभग डेढ़ लाख बेड की होगी।”
दिल्ली सरकार के मुताबिक जुलाई अंत तक दिल्ली में कोरोना के लगभग साढे पांच लाख रोगी होंगे। इतनी बड़ी संख्या में रोगियों के उपचार एवं बेड की आवश्यकता को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली के विभिन्न स्टेडियमों में बेड लगाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल