नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह एक 30 वर्षीय महिला की उसके पति और दो वर्ष के बच्चे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त मिलिंद महादेव दमबेरे ने आईएएनएस को बताया कि प्रिया मेहरा नामक महिला अपने पति और बच्चे के साथ कार में यात्रा कर रही थी, जब उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग में तडृके करीब 4.30 बजे उसे गोली मार दी गई।
मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि उन्होंेने किसी से पैसे उधार लिए थे और आरोप लगाया कि हत्या के पीछे उसी शख्स का हाथ है क्योंकि वह राशि का वापस भुगतान नहीं कर पा रहे थे।
उन्होंने ऊंची ब्याज दर पर पांच लाख रुपये उधार लिए थे और कर्ज 40 लाख रुपये तक बढ़ गया था, इसलिए वह पैसे वापस नहीं कर पा रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “मृतका के पति के मुताबिक, एक कार में चार हमलावर सवार थे और महिला को दो बार गोली मारी गई।”
दमबेरे ने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल (बीजेआरएम) भेज दिया गया है।
जब महिला की हत्या हुई तब परिवार कश्मीरी गेट से रोहिणी स्थित अपने घर जा रहा था।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव