✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा, शराब की दुकानों में लगी लंबी कतारें

नई दिल्ली| दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा हो और शराब की दुकानों पर भीड़ न लगे ऐसा असंभव है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है। जिसके बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ जुटना शुरू हो गई है। दिल्ली में शराब की दुकानों पर मानों फ्ऱी में शराब बट रही हो, एक के ऊपर एक चढ़ लोग शराब खरीद रहे हैं। क्योंकि दिल्ली में अगले सोमवार तक लॉकडाउन लगा दिया गया है।

New Delhi: People stand in a que for buying wine at a wine shop Gole market CP after Delhi CM Arvind Kejriwal announce one week Lockdown in new Delhi On Monday, 19th 2021.(Photo:Wasim Sarvar/IANS)

कुछ शराब की पेटियां खरीद रहें है तो कुछ दो तीन बोतलों से ही काम चलाने में जुटे हैं। शराब की दुकानों पर लगी भीड़ देख ऐसा लग रहा है जैसे मानों कोरोना अचानक भाग गया हो।

शराब की दुकान पर खड़े एक ग्राहक ने आईएएनएस को बताया कि, “सबसे महंगी शराब की बोतल खरीदूंगा।”

दिल्ली में पहले राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया, लेकिन अब बिगड़ते हालात को देखते हुए एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को ही छूट रहेगी।

वहीं, सिर्फ मेडिकल, फल, सब्जी, दूध की डेयरी या किराना सामान से जुड़ी दुकानें ही खुल सकेंगी। यही कारण है कि दिल्ली के कई बाजारों में अभी से ही पैनिक बाइंग शुरू हो गई है।

–आईएएनएस

About Author