नई दिल्ली| दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में 9 सितंबर से बार खोलने की इजाजत दे दी है। राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद अब दिल्ली के रेस्टोरेंट में बार और पब खुल जाएंगे। दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल के समक्ष बार खोलने का प्रस्ताव दिया था। उपराज्यपाल ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। मंजूरी मिलने के साथ ही बार और रेस्टोरेंट मालिकों को कोरोना की रोकथाम के लिए कई नियम और शर्तो का पालन करना होगा।
गुरुवार को जारी किए गए आदेश ने कहा गया, “कंटेनमेंट जोन में बार नहीं खोले जाएंगे। बार और पब में केवल बिना लक्षण वाले कर्मचारियों और ग्राहकों को प्रवेश की अनुमति होगी। बार की कुल क्षमता से आधे लोग ही बार के अंदर जा सकेंगे। इसके अलावा सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी इस्तेमाल और पालन करना होगा।
इससे पहले 19 अगस्त को दिल्ली में होटल खोलने के विषय पर दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को दिल्ली डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की मंजूरी मिल चुकी है। कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली में पिछले कई महीने से बंद चल रहे होटल और साप्ताहिक बाजार अब जरूरी ऐहतियातों के साथ खुल रहें हैं।
दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर होटलों, जिम और साप्ताहिक बाजारों को खोलने को लेकर दिल्ली डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक हुई थी। जिसमें ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने की भी मंजूरी दी गई है। वहीं, दिल्ली में अभी जिम को खोलने पर पाबंदी जारी रहेगी। जिम खोलने पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।
लॉकडाउन के बाद से आर्थिक तंगी से जूझ रहे होटल संचालकों के एसोसिएशंस ने अरविंद केजरीवाल सरकार की सराहना करते हुए होटल खोलने की अनुमति देने पर आभार जताया है।
वहीं दिल्ली सरकार ने कहा, “दिल्ली में कोरोना के हालात अब काफी बेहतर है। अब दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है। इसके लिए हम पहले से ही दिल्ली में सारे होटल खोलने के पक्ष में थे। जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया था। हमने केंद्र सरकार से दोबारा निवेदन किया। हमें खुशी है कि अब दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब दिल्ली के सारे होटल खोले जा सकते हैं। साथ ही साप्ताहिक बाजार को ट्रायल के तौर पर चालू किया जा रहा है। इस दौरान सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र