नई दिल्ली: ‘Thak-Thak’ गिरोह दिल्ली और (एनसीआर) में सक्रिय है और यह कहीं से भी बाहर उभर रहे हैं और आँख की झपकी में आप को लूट सकता है। यह वारदात 22 अक्टूबर दोपहर में भीड़ भाड़ इलाके में हुई है ।
दिल्ली के एक निवासी ने हाल ही में अपने पेज पर एक वीडियो अपलोड की जिसमें उन्होंने गिरोह को Mukarba चौक (दिल्ली बाईपास) के पास सड़क पर एक यात्री को लूट की कोशिश की वारदात को रिकॉर्ड किया।
विडियो में आप देखेंगे की एक आदमी ज़बरदस्ती गाडी से टकराता है और खिड़की पे ठक ठक (नॉक) करता है । उसने पूरी कोशिश की किसी तरह से लोग गेट खोलदे पर नाकाम रहे और चले गए, शुक्र है की गेट बंद होने के कारण गेट नहीं खोल पाए ।
विडियो देखे और शेयर करे
अगली बार अपने गाडी का गेट ज़रूर बंद रखे ।
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सफल टैलेंट स्काउटिंग इवेंट ने पूरे भारत से छात्रों को आकर्षित किया
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की