नई दिल्ली: दिल्ली सरकार से सम्बद्ध स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की गवर्निंग बॉडी में पिछले आठ महीने से चेयरमैन नहीं होने के कारण एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों पर होने वाली प्रमोशन रुकी हुई है । कॉलेज में चेयरमैन के ना होने का शिक्षकों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा था । दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पिछले छह महीने से लेवल–1 से लेवल–4 तक की प्रमोशन जारी है लेकिन स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में बिना चेयरमैन के एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की प्रमोशन संभव नहीं है । इन दोनों पदों पर होने वाली प्रमोशन में चेयरमैन की उपस्थिति अनिवार्य है ,चेयरमैन ही इन्हें गवर्निंग बॉडी में पास करता है कि उक्त पदों पर प्रमोशन की गई ।
आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ( डीटीए ) के प्रभारी डॉ. हंसराज ‘सुमन ‘ ने दिल्ली सरकार के वित्त पोषित स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की गवर्निंग बॉडी में पिछले आठ महीने से चेयरमैन के ना होने पर चिंता जताई है और इसके लिए डीन ऑफ कॉलेजिज से मांग की है कि वे जल्द ही गवर्निंग बॉडी के चुनाव कराकर चेयरमैन नियुक्त होने पर एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश जारी करे । ताकि लंबे समय से रुकी हुई शिक्षकों की प्रमोशन की जा सके । उनका कहना है कि इन पदों पर प्रमोशन ना होने के कारण शिक्षकों को हर महीने हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
डॉ. सुमन ने बताया है कि पिछले छह महीने से हर कॉलेज में लेवल–1 से लेवल–4 तक की प्रमोशन हो रही है ,कुछ कॉलेजों में तो लेवल – 4 की भी काफी प्रमोशन हो चुकी है । इनमें श्री अरबिंदो कॉलेज ,देशबंधु कॉलेज ,दयालसिंह कॉलेज ,भगतसिंह कॉलेज ( सांध्य ) वेंकेटेश्वर कॉलेज ,भाष्कराचार्य कॉलेज ,दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज ,किरोड़ीमल कॉलेज ,श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स , राजधानी कॉलेज ,अदिति महाविद्यालय ,जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज आदि कॉलेज के अलावा कुछ प्रिंसिपलों ने भी अपनी प्रमोशन करा ली है । उन्होंने बताया है कि जिन कॉलेजों में प्रमोशन संबंधी फाइल नहीं भेजी है दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन उन कॉलेजों के प्रिंसिपल को लिख रहा है कि किसी भी टीचर्स की प्रमोशन रोकी नहीं जानी चाहिए ।
उन्होंने बताया है कि स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में जब तक गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों पर प्रमोशन नहीं हो सकती । एक वरिष्ठ शिक्षक ने बताया है कि वे कई महीने से प्रोफेसर बनने का इंतजार कर रहे है वहीं कई शिक्षक तो प्रमोशन होने पर प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे है लेकिन वह तभी संभव है जब वे एसोसिएट प्रोफेसर बनेंगे । एसोसिएट प्रोफेसर कब बनेंगे उस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि वह दिन कब आएगा ? डॉ. सुमन ने डीन ऑफ कॉलेजिज से मांग करते हुए गवर्निंग बॉडी का चेयरमैन जल्द से जल्द बनने के निर्देश कॉलेज प्रिंसिपल को दे ताकि एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की प्रमोशन की जा सके ।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार