✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली सरकार के 28 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी बनाने की मांग को लेकर डीटीए का प्रतिनिधि मंडल संजीव झा से मिला

आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ( डीटीए ) का एक प्रतिनिधि मंडल डीटीए के अध्यक्ष डॉ. हंसराज सुमन के नेतृत्व में पार्टी के विधायक व महासचिव संजीव झा से पुराना सचिवालय विधानसभा में मिला । डीटीए की ओर से एक मांग पत्र भी दिया जिसमें दिल्ली सरकार के 28 कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी के कार्यकाल समाप्ति के बाद नई गवर्निंग बॉडी के सदस्यों के नाम दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजने की मांग की है ताकि जल्द से जल्द दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 28 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी बनाई जा सके । प्रतिनिधि मंडल डॉ. हंसराज सुमन ,प्रोफेसर नरेंद्र कुमार पाण्डेय ,विद्वत परिषद सदस्य श्री सुनील कुमार ,प्रोफेसर संगीता मित्तल ,डॉ. मान सिंह आदि थे ।

डीटीए के अध्यक्ष डॉ. हंसराज सुमन ने संजीव झा को बताया कि दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 28 कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी का कार्यकाल 13 सितंबर 2021 को समाप्त हो चुका है । उन्होंने उन्हें बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय 3–3 महीने का दो बार गवर्निंग बॉडी को एक्सटेंशन दे चुकी है ।गवर्निंग बॉडी को तीसरी बार एक्सटेंशन देने का प्रावधान दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिनियमों में नहीं है । उनका कहना है कि यदि दिल्ली सरकार 28 कॉलेजों के सदस्यों के नाम समय पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज देता तो कार्यकारी परिषद ( ईसी ) में उन सदस्यों के नामों की संस्तुति कर विश्वविद्यालय कॉलेजों के प्रिंसिपलों को भेज देते लेकिन ऐसा नहीं होने पर दिल्ली सरकार के इन कॉलेजों ने 17 सितंबर से अपने यहाँ ट्रेंकेटिड गवर्निंग बॉडी बनानी शुरू कर दी ।

डॉ. सुमन ने उन्हें बताया कि यदि दिल्ली सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को गवर्निंग बॉडी के सदस्यों की लिस्ट जल्द नहीं भेजी तो शिक्षा मंत्रालय व यूजीसी के सर्कुलर का पालन करते हुए 28 कॉलेजों में सबसे पहले प्रिंसिपल पदों की नियुक्ति और लंबे समय से एडहॉक शिक्षकों के पदों को नहीं भरा है उन पदों पर नियुक्ति की जा सकती है । उनका कहना है कि पिछले एक साल से दिल्ली सरकार के इन कॉलेजों में वहाँ के चेयरमैनों ने मेहनत करके टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों को भरवाने के लिए रोस्टर रजिस्टर तैयार कराया ,उन पदों का विज्ञापन निकालना था कि 24 अगस्त 2021 को शिक्षा मंत्रालय द्वारा बैकलॉग पदों को भरने संबंधी सर्कुलर जारी कर दिया जिससे रोस्टर पास, विज्ञापन आदि का कार्य रुक गया ।

श्री संजीव झा ने डीटीए के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि वे शीघ्र ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से संवाद कर गवर्निंग बॉडी के पुनर्गठन के संदर्भ में पहल की जाएगी । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डीटीए के नेतृत्व के साथ मिलकर पूर्ण वित्त पोषित कॉलेजों में वेतन भुगतान तथा अन्य संबंधित प्रश्नों को लेकर लगातार संपर्क और चर्चा करेंगे ।उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत और इसके विस्तार हेतू पार्टी की ओर से आने वाले दिनों में पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया ।

About Author