नई दिल्ली | इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़वा रहे दिल्ली में दो थानों के एसएचओ एक दिन में लाइन हाजिर कर दिये गये। एक एसएचओ दक्षिण-पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी का और दूसरा एसएचओ उत्तरी जिले के बाड़ा हिंदूराव थाने का है। दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी आर.पी. मीणा और उत्तरी जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज अपने अपने एसएचओ लाइन हाजिर किये जाने पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव बार-बार मातहत अफसर कर्मचारियों से आग्रह कर रहे हैं कि कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दें। स्टाफ खुद को भी बचा कर रखें और पब्लिक से भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखवाई जाये। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस आयुक्त 20 दिनों से अपनी हर वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी कहते रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को किसी तरह पता (संभवत: ड्रोन वीडियो से) चल गया कि अमर कॉलोनी एसएचओ इंस्पेक्टर और बाड़ा हिंदूराव थाना एसएचओ इंस्पेक्टर अपने अपने इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करवा पाने में पूरी तरह विफल रहे हैं।
शनिवार को एक बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने संबंधित अफसरों से दो टूक कह दिया कि वे इन दोनों ही थानों के एसएचओ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दें। आदेश चूंकि पुलिस आयुक्त का था, इसलिए घंटों के अंदर ही उस पर अमल करके दोनों एसएचओ को हटा दिया गया।
इस बारे में आईएएनएस ने शनिवार रात डीसीपी दक्षिण-पूर्वी जिला आर.पी. मीणा और डीसीपी उत्तरी जिला मोनिका भारद्वाज से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, मगर दोनों ही डीसीपी ने कोई जबाब नहीं दिया। साथ ही आईएएनएस ने दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता व क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह रंधावा से भी बात करने की कोशिश की, मगर उन्होंने भी कोई जबाब देर रात खबर लिखे जाने तक नहीं दिया।
— आईएएनएस
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती