मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका कच्चे आम के प्रति प्रेम साफ देखा जा सकता है। फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर ‘छपाक’ की अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीर में कच्चे कटे आम से भरा एक प्लेट नजर आ रहा हैं, जिस पर लाल मिर्च छिड़का हुआ है।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, “तुम बस बाकी सभी चीजों की तुलना में सबसे अच्छे हो। किसी से भी बेहतर, जिससे मैं अभी तक मिली हूं।”
इस पोस्ट पर अभी तक 42,6590 लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं 3262 से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन के बाद एक ब्लैक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने क्रमश हैशटैगऋषिकपूर और हैशटैगइरफानखान लिखा था।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च