अगर आप टाइगर श्रॉफ के फैन हैं तो यह ख़बर आप के लिए है। टाइगर श्रॉफ और इस लड़के के बीच काफी समानता है।
जब भी कोई नया एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में आता है तो उसका हमशक्ल कहीं न कहीं मौजूद उसके जैसा दिखने वाला भी ख़बरों में आ जाता है।
अब हाल ही में देखा जाये तो टाइगर श्राफ की तरह दिखने वाले एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जि़समें वह टाइगर की एक फिल्म के गाने पर एक्टिंग भी उसकी तरह कर रहा है।
टाइगर का यह हमशक्ल मेघालय का रहने वाला है। उसके वीडियो को टाइगर की फिल्म बागी के साथ जोड़ा गया है। टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के एक उभरते सितारे हैं जिनके लाखों फैन्स हैं।
देखें विडियो: टाइगर श्रॉफ के इस हमशक्ल की जिसने उनकी फिल्म बागी से सब तेरा नाम से गाने का विडियो बनाया है!
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’