नई दिल्ली | देश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1737 हो गई है। जबकि अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, और 150 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर ये बिलकुल ठीक हो चुके हैं। देश में बुधवार को अभी तक 104 नए मामले सामने आ चुके हैं, और चार लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 1520 सक्रिय मामले हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से बुधवार को गोरखपुर में पहली मौत हुई है। लेकिन इस 25 वर्षीय बस्ती जिले के व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने का पता उसकी मौत के बाद चला है।
कोरोनावायरस के संक्रमण से विश्व में भी लगातार हताहतों की संख्या बढ़ रही है। अकेले अमेरिका में इस बीमारी से अबतक 4,055 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 188,555 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। उसी तरह इटली में 12,428 लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा चूके हैं, जबकि इस बीमारी की जद में 105,792 लोग आ चुके हैं।
स्पेन में इस बीमारी की जद में आने से 8,464 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 95,923 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं।
चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 81,554 पहुंच गई है, जिसमें 3,312 लोगों की मौत हो चुकी है। उसी तरह जर्मनी में 775 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि यहां संक्रमित लोगों की संख्या 71808 है।
इसके अलावा फ्रांस में 3,523, ईरान में 2,898, ब्रिटेन में 1,789, स्विट्जरलैंड में 433, तुर्की में 214 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके है। जबकि बेल्जियम में इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या 12,755 है, और 705 लोगों की इस बीमारी की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में 1039 लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं, जबकि ऑस्ट्रिया में 128 लोगों की मौत हुई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
राहुल, प्रियंका सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने झांसी की घटना पर जताया दुख