मुंबई| दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख बचपन में बेहद शरारती थीं और अक्सर अपने दोस्तों और शिक्षकों की नकल उतारा करती थीं, जिसने आखिरकार एक सहायक निर्देशक का ध्यान खींचा।
एक बयान के मुताबिक, यह खुलासा गीतकार व लेखक जावेद अख्तर द्वारा टीवी शो ‘क्लासिक लीजेंड्स सीजन-4’ के ण्क आगामी विशेष एपिसोड में किया गया, जिसमें आशा के ग्लैमर और मनोरंजन की दुनिया में सराहनीय काम को दिखाया जाएगा।
अख्तर ने कहा, “आशा पारेख अक्सर अपने दोस्तों और शिक्षकों की नकल उतारा करती थीं..यहां तक कि अपने माता-पिता के साथ लोकल ट्रेन में यात्रा करते समय भी। ऐसे ही एक मौके पर सबसे पहले उनकी प्रतिभा ने एक सहायक निर्देशक का ध्यान खींचा। हालांकि उनकी मां ने उस वक्त उनकी (सहायक निर्देशक) बातों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों ने अभिनेत्री के जीवन को प्रभावित किया। ”
अख्तर ने आशा की मंच पर पहली प्रस्तुति का भी जिक्र किया, जिसका श्रेय उन (आशा) पर भरोसा करने वाले प्रेमनाथ को जाता है।
आशा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी मां ने उनका दाखिला एक डांस क्लास में कराने का फैसला किया। एक प्रस्तुति के दौरान फिल्मकार बिमल रॉय की नजर उन पर पड़ी, जिससे उनके करियर को उड़ान मिली।
‘क्लासिक लीजेंड्स’ के इस एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत