एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली : द प्राइड आॅफ इंडिया अवॉर्ड सेरेमनी 2018 का आयोजन द्वारका स्थित सिटी सेंटर मॉल में किया गया।
कलाभूमि (फाइन आर्ट एकेडमी) द्वारा आयोजित इस अवॉर्ड सेरेमनी में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न कलाकारों व अलग—अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में कलाभूमि के 43 कलाकारों को एक साथ सम्मानित किया गया, जिन्होंने सन् 2017 में 500 रूपए के नोट की प्रतिलिपि को एक खास साइज में 2 घंटे 20 मिनट में तैयार कर लिम्का बुक आॅफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।
कलाभूमि के संस्थापक असगर अली, जोकि स्वयं एक बेहतरीन कलाकार है, ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को एक उच्च मंच प्रदान कराना व उनको सम्मानित करना है।
इस अवसर पर विकास डागर, कैसर एन के जानी, गूगल बॉय, रेखा देवी, बहादुर दिव्यंग नसीबा, रूबरू ग्रुप के अध्यक्ष संदीप, एनएसड़ी ग्रुप के डायरेक्टर दानिश, सिनेमिर्ची प्रोड्क्शनस के फाउंडर व डायरेक्टर चन्द्रकांत शर्मा, वाईसी को—वर्किंग स्पेस के डायरेक्टर योगेश्वर डागर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
और भी हैं
बुलडोजर का इतिहास : निर्माण से लेकर तोड़फोड़ की मशीन बनने तक की यात्रा
वेश्यालय से भीख मांगकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए लाई जाती है मिट्टी, जानें इसके पीछे की कहानी
हिंदी दिवस: क्या हिंदी सिर्फ बोलचाल की भाषा बची है?