नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपने क्षेत्र में कूड़ा – कचरे को इकट्ठा करके ढोने के लिए सीएनजी ईंधन आधारित कॉम्पेक्टर्स की शुरुआत की है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र ने सुबह नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में 6 नए सीएनजी आधारित कॉम्पेक्टर्स को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।
इन सीएनजी कॉम्पेक्टर्स का शुभारंभ करते हुए श्री धर्मेंद्र ने बताया कि पालिका परिषद नई दिल्ली क्षेत्र में कचरा ढ़ोने के लिये सीएनजी जैसे स्वच्छ इको फ्रेंडली ईंधन से चलने वाले कॉम्पेक्टर्स को पेश करने वाला पहला नागरिक निकाय है।उन्होंने कहा कि यह राजधानी के दिल में वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक महत्व । पूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद लंबे समय से डीजल ईंधन आधारित कम्पेक्टरों का संचालन कर रही थी और अब इसे सीएनजी आधारित कम्पेक्टरों पर बदल दिया गया है। ये कॉम्पेक्टर्स 10 क्यूबिक मीटर की क्षमता वाले टाटा 1412 चेसिस पर निर्मित हैं।
सीएनजी आधारित कॉम्पैक्टर्स नवीनतम सिद्ध प्रौद्योगिकी से सुसज्जित है, स्वच्छ ईंधन आधारित है जो प्रदूषण का कारण नहीं है, इसमें सल्फर और कण पदार्थ उत्सर्जित नहीं होते है। यह इको फ्रेंडली पहल है, जो पर्यावरण के लिए सहायक होगी और डीजल वाहनों की अपेक्षा कम ध्वनि प्रदूषण फैलाएगी। ये कॉम्पेक्टर्स डीजल के बदले सीएनजी आधारित होने से कम खर्च लागत वाले भी है।
आज सीएनजी कॉम्पेक्टर्स के शुभारंभ अवसर पर पालिका परिषद के वरिष्ठ अधिकारी, नई दिल्ली ट्रेडर एसोसिएशन के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मेट्रो वेस्ट प्रबंधन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी भी उपस्थित थे।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार