नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) को आज भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा जल + प्लस श्रेणी के रूप में प्रमाणित किया गया है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद , यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाला दिल्ली का पहला स्थानीय निकाय बन गया है।
स्वच्छ भारत मिशन 2014 में भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था , जिसके तहत शहरों को विभिन्न श्रेणी के प्रमाणन प्रदान किये जाते है , जैसे ओडीएफ, ओडीएफ+, ओडीएफ++ और पानी+ इत्यादि । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को पहले ही इन श्रेणियों में ओडीएफ++ के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है।
अब मंत्रालय द्वारा प्राप्त जल + प्रमाणीकरण का तात्पर्य यह है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र में कोई अनुपचारित अपशिष्ट जल नहीं है। घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि से निकलने वाले सभी अपशिष्ट जल को पहले संतोषजनक स्तर पर उपचारित किया जाता है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का यह प्रयास स्वच्छ जल और स्वच्छता पर सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप जल संरक्षण और उसके पुन: उपयोग पर भारत सरकार के फोकस के अनुरूप है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद सेवा मानकों में उत्कृष्टता स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसका उद्देश्य अपने निवासियों को विश्व स्तरीय नागरिक सुविधाएं प्रदान करना सर्वोपरि है
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी