✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने  खान मार्केट से साइक्लोथॉन और लोधी गार्डन से हेरिटेज एंड नेचर वॉक का आयोजन किया

 नई दिल्ली।स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष- श्री धर्मेंद्र ने आज सुबह freedom 2 cycle and walk  विषय  के तहत खान मार्केट, नई दिल्ली से एक साइक्लोथॉन को पालिका परिषद के सचिव डॉ. बी.एम मिश्रा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने इस साइक्लोथॉन को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में जनता को समर्पित किया, जिसमें सैकड़ों साइकिल चालकों ने आज उत्साहपूर्ण भाग लिया। इन साइकिल सवारों ने 8 किलोमीटर के साइकिल ट्रैक कॉरिडोर को कवर किया। यह साइक्लोथॉन खान मार्केट, अमृता शेरगिल मार्ग, लोधी गार्डन, मैक्स मूलर मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग से गुजरते हुए खान मार्केट, नई दिल्ली में समाप्त हुआ।

आज के साइक्लोथॉन में साइकिल सवारों को संबोधित करते हुए, पालिका परिषद के अध्यक्ष- श्री धर्मेंद्र ने कहा कि “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत यह साइक्लोथॉन साइकिल की सवारी के माध्यम से शरीर और दिमाग की फिटनेस और जीवन शैली से सम्बंधित बीमारियों से मुक्ति के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए किया गया है।

उन्होंने साइकिल की सवारी के महत्व पर जोर देते  हुए कहा कि यह न केवल हमारी फिटनेस, स्वस्थ शरीर और दिमाग के पोषण के लिए सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि है बल्कि शहर के प्रदूषण को कम करके हमारे शहर के स्वस्थ पर्यावरण के लिए भी जरुरी है, जिससे इस शहर के पर्यावरण को रहने के अनुकूल बनाया जा सके।

पालिका परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने साइकिल चालकों की सुरक्षा और सुगमता के साथ बेहतरीन  साइकिल अनुभव के साथ यात्रा करने हेतु 6 किमी लम्बा एक समर्पित साइकिल कॉरिडोर बनाकर पिछले वर्ष से “साइकिल 4 चेंज” की दिशा में एक कदम उठाया है, यह साइकिल मार्ग नई दिल्ली के बीकानेर हाउस से जोर बाग मेट्रो स्टेशन तक बनाया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद  न्यू मोती बाग से नॉर्थ एंड साउथ ब्लॉक और निर्माण भवन तक एक और साइकिल ट्रैक बना  रहा है, जो लगभग 11 किमी लंबा होगा ।

आज, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने  Freedom to walk  विषय के तहत नई दिल्ली के लोधी गार्डन में 120 मिनट की अवधि के हेरिटेज एंड नेचर वॉक का भी आयोजन किया । इसमें नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के  महिला तकनीकी संस्थान की 50 लड़कियों ने अपनी विरासत और प्रकृति के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मॉर्निंग वॉकर और जॉगर्स के साथ भाग लिया।

About Author