नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन को ‘मात्र फिल्म डांसर’ कहने की अपनी टिप्पणी पर खेद जताया। अग्रवाल ने सोमवार को भाजपा में शामिल होने के अवसर पर प्रेस वार्ता में यह टिप्पणी की थी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, “जया बच्चन पर मेरी टिप्पणी से अगर कोई आहत हुआ है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह माफी मांगेंगे तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
अग्रवाल ने सोमवार को कहा था कि सपा ने राज्यसभा का टिकट उन्हें न देकर एक ऐसे को दे दिया जो सिर्फ फिल्मों में डांस और अभिनय कर सकतीं हैं।
उन्होंने कहा था, “मेरे कद को मात्र एक फिल्म अभिनेत्री के समान समझा गया। सिर्फ इसलिए कि वह फिल्मों में डांस और अभिनय कर सकती हैं, उनके लिए मेरी उम्मीदवारी (राज्यसभा के लिए) का बलिदान कर दिया गया। मैं इसे सहजता से नहीं ले सकता।”
उनकी टिप्पणी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने निंदा की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव