दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा से संबंधित कुछ फैसले लिए गए हैं। सबसे पहले यह कि नर्सरी से 8वीं तक के जिन बच्चों की परीक्षाएं हो रही थीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में दंगे की वजह से और अब कोरोना की वजह से परीक्षाएं टलती चली गईं और बाद में रद कर दी गईं। हमने फैसला किया है कि 8वीं कक्षा तक के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारी पाॅलिसी के तहत अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएंगे। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों का अपने घर में रह कर सीखने का सिलसिला बंद न हो और पढ़ाई का भी नुकसान न हो। इसके लिए अभिभावकों, शिक्षकों और तकनीकी की मदद से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए हमने बहुत सारे कंस्टलेंट, शिक्षाविद, प्राइवेट और सरकारी स्कूलों प्रिंसिपल और टीचर के साथ विचार-विमर्श किया है। हमने तय किया है कि नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों को एसएमएस, आईबीआर और रिकाॅर्डेड फोन काॅल के जरिए हर बच्चे के अभिभावक को प्रतिदिन एक एक्टिविटिज (कार्य) भेजेंगे। उस कार्य को बच्चे अपने अभिभावक और भाई-बहन की मदद से घर पर कर सकेंगे। उनको सोचने, बोलने, सीखने, लिखने और पढ़ने जैसी गतिविधियों को सीखाया जाएगा। इस पूरी गतिविधि को प्रोजेक्ट के रूप में बच्चे अपने नोटबुक में भी रखेंगे और स्कूल खुलने के बाद उनके शिक्षक देखेंगे और इंटरनल एसेसमेंट में उनको वेटेज दिया जाएगा। इसके साथ-साथ हर क्लास के शिक्षक फोन से अपने बच्चों के संपर्क में रहेंगे। यह व्यवस्था 8वीं तक के बच्चों के लिए की गई है।
बच्चों को आँनलाइन पढ़ाई के लिए डेटा पैकेज का पैसा भी देगी सरकार- श्री मनीष सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान 12वीं कक्षा के बच्चों का हो रहा है। क्योंकि 11वीं पास करके जो 12वीं में आ गए हैं, उनकी बोर्ड की परीक्षा होंगी। 12वीं में जाने वाले बच्चों के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन क्लासेज शुरू की जाएंगी। प्रतिदिन दो विषय की कक्षाएं होंगी। इसके लिए 12वीं के छात्रों को इंटरनेट प्लेटफार्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए हम प्रत्येक बच्चों को एसएमएस के जरिए लिंक भेज देंगे। 12वीं कक्षा के सभी बच्चे हमारे इंटरनेट प्लेटफार्म पर जाकर रजिस्टर करेंगे और उनको हर रोज दिल्ली सरकार के शिक्षक दो विषय की कक्षाएं लेंगे। जो बच्चे इंटरनेट प्लेटफार्म पर रजिस्टर करेंगे, उनको डेटा पैकेज खरीदने के लिए भी दिल्ली सरकार की तरफ से पैसे दिए जाएंगे, क्योंकि गरीब परिवार के बच्चे हैं। उनके पास डेटा पैकेज के पैसे नहीं होंगे। यह सिस्टम अप्रैल के पहले सप्ताह में 12वी कक्षा के लिए शुरू हो जाएगा और उसके कुछ समय बाद 10वीं कक्षा के लिए भी शुरू किया जाएगा। टीवी चैनल के माध्यम से भी हर कक्षा के लिए अगल-अगल क्लास शुरू करने की हम तैयारी कर रहे हैं। इसी तरह, हम 9वीं कक्षा के लिए भी सीबीएसई से बात कर रहे हैं। 11वीं कक्षा के लिए 10वीं कक्षा के लिए हम परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं।
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल