नई दिल्ली | मॉडल टाउन पुलिस कालोनी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक एएसआई और उनके पुत्र की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। एएसआई की नर्स पत्नी पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं। इसके अलावा बुराड़ी इलाके में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक अन्य एएसआई की भी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है। बुराड़ी में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव निकले एएसआई एक डॉक्टर की सुरक्षा में तैनात बताये जाते हैं। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही एएसआई को होम कोरेंटाइन कर दिया गया है। जबकि उनके परिवार को उनसे एकदम अलग रखा गया है।
मॉडल टाउन पुलिस कालोनी में रहने वाले एएसआई और उनके 21-22 साल के बेटे की रिपोर्ट सोमवार को ही मिली थी। दोनों को उसी के बाद एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। इनके इलाके के कुछ ब्लॉक को एहतियातन सील कर दिया गया है।
— आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली