मुंबई। नवविवाहित दंपति अभिनेता नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी नील मुकेश के शानदार रिसेप्शन में कई मशहूर बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन व जया बच्चन, गायिका अनुराधा पौडवाल, कट्रीना कैफ, बिपाशा बसु व करन सिंह ग्रोवर, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पत्नी स्वपना रॉय के साथ, अभिनेता आफताब शिवदसानी पत्नी दुसांज के साथ, मधुर भंडारकर, पूजा हेगड़े और अन्य हस्तियां शुक्रवार रात को हुए भव्य रिसेप्शन में शामिल हुईं।
जोड़े ने डिजाइनर मानव गंगवानी की डिजाइन की हुई हरे रंग का खूबूसरत परिधान पहन रखा था। जोड़े का यह परिधान ‘बेगम-ए-जन्नत’ संग्रह से लिया गया था।
मानव गंगवानी ने कहा, “नील मेरे बहुत अच्छे मित्र और मैं नवविवाहित जोड़े के लिए परिधान डिजाइन कर बहुत खुश हूं।”
गंगवानी ने बताया कि उन्होंने रुक्मिणी के लिए उनकी सादगी और खूबसूरती को दर्शाने वाला परिधान तैयार किया।
नील नितिन मुकेश ने कहा, “मानव गंगवानी मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं। वह मेरे लिए भाई की तरह हैं और इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि कोई करीबी आपके जीवन के महत्वपूर्ण दिन का हिस्सा बने। इसके अलावा मैं व्यक्तिगत रूप से भी उनके खूबसूरत परिधानों की स्टाइल को पसंद करता हूं।”
अभिनेता ने नौ फरवरी को उदयपुर में भव्य समारोह में रुक्मिणी से ब्याह रचाया था, जिसमें ऋष कपूर, पामेला चोपड़ा जैसी हस्तियों सहित 500 से अधिक मेहमान शामिल हुए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’