पटना, 14 फरवरी। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार के जाने से इंडिया गठबंधन पर कई असर नहीं पड़ा है।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के छोड़ने का इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
उन्होंने कहा कि वह जिसके साथ भी जुड़ते हैं, उसके लिए बोझ बन जाते हैं। इंडिया गठबंधन उनके बगैर भी मजबूत है। ऐसी अफवाहें थीं कि नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन छोड़ने के बाद कांग्रेस विभाजित हो सकती है। लेकिन जो लोग दरार पैदा कर रहे थे और राजनीतिक दलों को तोड़ रहे थे, उनके साथ अब वैैैसा ही व्यवहार किया जा रहा है।
अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा जेद-यू नेता संजय झा, भाजपा नेता भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने भी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी