मुंबई| बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर और अभिनेता सनी कौशल ने अपनी आगामी फिल्म ‘लेटर्स टू मिस्टर खन्ना’ की तैयारी शुरू कर दी है। नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर की, जो लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज की पहली फीचर फिल्म है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा : “शुभ आरंभ, लेटर्स टू मिस्टर खन्ना।” इसके साथ हाथ जोड़े हुए इमोजी का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने अभिनेता विक्की कौशल के छोटे भाई सनी को भी टैग किया।
सनी ने पोस्ट को फिर से साझा किया और लिखा, “यह बहुत मजा होने वाला है मैम।”
कॉमेडी को अपने मुख्य आधार के रूप में उपयोग करते हुए मिलिंद धाइमडे द्वारा निर्देशित फिल्म फैमिली बेस्ड मूवी है। इसमें परिवारों के अभिन्न ताने-बाने के साथ-साथ सभी सदस्यों की भूमिका को दिखाया जाएगा।
फिल्म एक मां और उसके बेटे के बीच के खूबसूरत और भरोसेमंद रिश्ते को दर्शाएगी। इसमें श्रद्धा श्रीनाथ अहम रोल में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’