✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

LATRUN, May 7, 2018 (Xinhua) -- Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu speaks during the ceremony marking the 70th anniversary of Israel Defense Forces (IDF), in Latrun, on May 7, 2018. (Xinhua/Yossi Zeliger-JINI/IANS)

नेतन्याहू ने ईरान पर सीरिया में ‘खतरनाक’ हथियारों की तैनाती का आरोप लगाया

जेरूसलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को ईरान पर सीरिया में ‘बेहद खतरनाक हथियार’ तैनात करने का आरोप लगाया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, साइप्रस की राजधानी निकोसिया की यात्रा के दौरान नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, “ईरान इजरायल के विनाश के खास उद्देश्य से हमारे खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए सीरिया में बहुत ही खतरनाक हथियार तैनात कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “वह (ईरान) खुले तौर पर हमारे विनाश, धरती के नक्शे से इजराइल को मिटाने की बात करता है और हमारे खिलाफ लगातार बिना किसी उकसावे के आक्रामकता का प्रदर्शन करता है।”

सीरिया के सैन्य अड्डों पर कथित तौर पर इजरायल द्वारा किए गए हालिया सिलसिलेवार हवाई हमलों में कई ईरानी सैन्य सलाहकारों की मौत हो गई जिससे दोनों मध्य पूर्वी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

–आईएएनएस

About Author