पेरिस : ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लास्मार अपनी टीम के खिलाड़ी नेमार की पैर की चोट की जांच के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं। फुटबाल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
लास्मार ने मीडिया की उन सभी रिपोर्टों को खारिज किया है, जिसमें यह कहा गया है कि 26 वर्षीय खिलाड़ी नेमार की सर्जरी होगी।
ब्राजीलियाई समाचार पत्र ‘ओ ग्लोबो’ को दिए एक बयान में लास्मार ने कहा, “इलाज के लिए अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। पीएसजी टीम के चिकित्सकों से मिलने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।”
लीग-1 में मार्सिले के खिलाफ खेले गए एक मैच में नेमार को चोट लगी थी। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार