✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Nagpur: Ashish Nehra of India in action during the second T20 match between India and England at Vidarbha Cricket Association Stadium in Nagpur, on Jan 29, 2017. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

नेहरा आईपीएल में विकेटों का सैकड़ा लगाने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज

 

हैदराबाद| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में ही बुधवार को मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने हिस्से नया रिकार्ड जोड़ा है। वह आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

इसके अलावा वह इस टी-20 लीग में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं। अब तक कुल आठ गेंदबाजों ने विकेटों का सैकड़ा पार किया है।

नेहरा ने दूसरी पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीनाथ अरविंद को बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले उन्होंने शेन वॉटसन को आउट किया था। हालांकि वह अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए।

नेहरा की टीम सनराइजर्स ने आईपीएल के इस संस्करण के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 35 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की है। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। चैलेंजर्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

वह आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज भी हैं। वहीं सनराइजर्स के युवराज सिंह ने इस मैच में 27 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। यह उनका आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक है।

नेहरा आईपीएल में विकेटों का सैकड़ा लगाने वाले सबसे उम्र दराज गेंदबाज हैं। 37 साल की उम्र में उन्होने यह मुकाम हासिल किया है। नेहरा के अलावा लसिंथ मलिंगा (143), अमित मिश्रा (124), ड्वायन ब्रावो (122), पीयूष चावला (120), हरभजन सिंह (119) , विनय कुमार (101) और रविचंद्र्न अश्विन (100) ने यह कारनामा किया है।

–आईएएनएस

About Author