नोएडा| बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दवाइयों और ऑक्सिजन की महामारी चल रही है, ऐसे में मरीजों के लिए जीवन रक्षक का काम कर रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन/ एक्टेमरा इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने एक्टेमरा 400 एमजी/ 20 एमएल इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी दिल्ली के संगम विहार निवासी है।
दोनों ही आरोपी नोएडा सेक्टर 30 स्थित सरकारी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 1 वायल्स एक्टेमरा 400 एमजी/ 20 एमएल इंजेक्शन, जो कि इस्तानबुल से आयातित बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी नोएडा में रहकर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे और जरूरतमंद लोगों को इंजेक्शन 80 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपए तक मे बेच रहे थे।
ये दवा आरोपियों को आकाशदीप नामक शख्स द्वारा बेचने के लिए दी जा रही थी। आरोपियों द्वारा फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को कई गुना ज्यादा रेट में बेच दी जाती थी। फिलहाल पुलिस द्वारा फरार आरोपी आकाशदीप की तलाश की रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव