नोएडा : यहां एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से चार वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई और उसके माता-पिता सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ये लोग मजदूरी करते हैं। यह घटना शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 63 में घटी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
घायलों में वहां काम करने वाले प्रकाश और उनकी पत्नी शामिल हैं। जबकि दीवार के मलबे में दबकर उनके बेटे की मौत हो गई।
तीसरे मजदूर को गंभीर अवस्था में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’