नोएडा| नोएडा में शुक्रवार रात को लोगों ने एक 25 वर्षीय महिला का अपहरण करने के बाद चलती गाड़ी में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के गेट के पास से महिला का अपहरण करने के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद अभियुक्तों ने उसे लगभग 12 किमी दूर पूर्वी दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर के पास वाहन से बाहर फेंक दिया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला को चिकित्सा जांच के भेज दिया गया है और नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी