नई दिल्ली| सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एम.आर. शाह ने गुरुवार को कहा कि वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था में शामिल उनके सभी कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यायमूर्ति शाह न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में शामिल थे। दोपहर के भोजन से पहले चंद्रचूड़ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मामले की सुनवाई शुरू की और इसी समय न्यायमूर्ति शाह ने वकीलों से कहा कि उनका स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा, क्या हम 10-15 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं? मेरा पूरा वर्चुअल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इस पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए अदालत को अपना समय देना चाहिए। पीठ ने फिर उठकर वकीलों को सूचित किया कि वह दोपहर 2 बजे फिर से एकत्रित होंगे।
दोपहर दो बजे जब न्यायाधीश चंद्रचूड़ स्क्रीन पर दिखाई दिए तो एएसजी भाटी ने जजों के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि जस्टिस शाह घर पर स्थिति को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा, चूंकि इस मामले में एक हिस्से की सुनवाई हो चुकी है, हम इसे जारी रखेंगे। हम इसे आज ही सुनेंगे, क्योंकि हम नहीं कर सकते कि अगले हफ्ते के लिए इसे छोड़ दें, लेकिन हम आज केवल इसी पर सुनवाई करेंगे, बाकी को बोर्ड पर नहीं लिया जाएगा।
यह घटनाक्रम उस समय देखने को मिला जब गुरुवार को पीठ पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंडस्ट्री रेगुलेशन एक्ट, 2017 (एचआईआरए) की संवैधानिकता को केंद्रीय कानून- रेरा की पृष्ठभूमि के आधार पर चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
कुछ समय बाद न्यायमूर्ति शाह भी स्क्रीन पर दिखाई दिए और उन्होंने मामले की सुनवाई जारी रखने की इच्छा व्यक्त की। शाह ने कहा, मुझे कोई कठिनाई नहीं है। हम इस मामले को जारी रखेंगे।
इसके बाद एएसजी ने कहा कि कोविड की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। इस पर शाह ने कहा, ये बहुत कठिन समय हैं।
कुछ दिन पहले, शीर्ष अदालत के 44 कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, शीर्ष अदालत का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है और वर्चुअल तरीके से सुनवाई की जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव