नई दिल्ली| पंजाब और उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक कुल 34.99 प्रतिशत मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 35.88 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि पंजाब में रविवार को दोपहर 1 बजे तक 34.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है। केवल तीन जिलों – एटा (42.24 प्रतिशत), ललितपुर (42.12 प्रतिशत) और मानपुरी (41.14 प्रतिशत) में दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
अन्य जिलों में औरैया में 35.03 फीसदी, इटावा में 36.27 फीसदी, फरूखाबाद में 35.04 फीसदी, फिरोजाबाद में 38.24 फीसदी, हमीरपुर में 35.82 फीसदी, हाथरस में 36.61 फीसदी, जालौन में 37.50 फीसदी, झांसी में 32.83 फीसदी, कन्नौज में 37.78 फीसदी, कानपुर देहात 34.40 फीसदी, कानपुर नगर 28.50 फीसदी, कासगंज 37.62 फीसदी और महोबा 38.12 फीसदी मतदान हुआ है।
117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए रविवार को एक चरण में मतदान हो रहा है। दोपहर एक बजे तक फाजिल्का में सबसे अधिक 40.59 प्रतिशत, मलेरकोट में 39.78 प्रतिशत और श्री मुक्तसर साहिब में 39.61 प्रतिशत मतदान हुआ।
साहिबजादा अजीत सिंह नगर में दोपहर एक बजे सबसे कम 27.22 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग ने कहा कि अमृतसर जिले में 30.23 प्रतिशत, बरनाला में 37.26 प्रतिशत, बठिंडा में 38.75 प्रतिशत, फरीदकोट में 35.83 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 37.13 प्रतिशत, फिरोजपुर में 37.97 प्रतिशत, गुरदासपुर में 35.76 प्रतिशत, होशियारपुर में 34.98 प्रतिशत, जालंधर में 29.70 प्रतिशत, कपूरथला 34.32 प्रतिशत, लुधियाना 29.58 प्रतिशत, मनसा 38.95 प्रतिशत, मोगा 29.55 प्रतिशत, पठानकोट 38.61 प्रतिशत, पटियाला 38.61 प्रतिशत, रूपनगर 37.41 प्रतिशत, संगरूर 37.91 प्रतिशत, शहीद भगत सिंह नगर 34.86 प्रतिशत , और तरनतारन में 31.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
2.14 करोड़ से अधिक मतदाता पंजाब में 93 महिलाओं सहित 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव