चंडीगढ़| मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट ने शुक्रवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग में तकनीकी पक्ष के विभिन्न संवर्गों में सीधी भर्ती से 359 रिक्त पदों को भरने को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी कमी है जिससे इसका कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कृषि विकास अधिकारी के 200, कृषि उप निरीक्षकों के 150 और प्रयोगशाला सहायकों के नौ सहित इन पदों को बिना किसी पुनर्गठन के भरा जाएगा।
इन पदों को भरने से विभाग को योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन और किसानों को बिना किसी परेशानी के सुविधाओं के वितरण में मदद मिलेगी।
कैबिनेट ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के माध्यम से सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-सह-न्यायिक मजिस्ट्रेट के 80 पदों को भरने को भी मंजूरी दी।
इस निर्णय से अधीनस्थ न्यायालयों में कार्य का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करने के लिए नए न्यायिक अधिकारियों की भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
इस बीच, 582 पशु चिकित्सालयों में कुशल पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए, मंत्रिमंडल ने सेवा प्रदाताओं की सेवाओं को जारी रखने के लिए कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की, 497 पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, और 498 चतुर्थ श्रेणी या सफाई सेवक, पहले से ही 1 अप्रैल से एक वर्ष के लिए स्टॉप-गैप व्यवस्था के रूप में अनुबंध पर काम कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन