चंडीगढ़| पंजाब और हरियाणा में जिला मुख्यालयों के किसानों ने नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपनी दिन भर की भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों ‘काले कानूनों’ को नहीं हटाती है तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। किसानों ने दोनों राज्यों में भाजपा नेताओं के आवासों और कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन और धरना दिया।
राष्ट्रव्यापी विरोध को देखते हुए, पुलिस ने दोनों राज्यों और चंडीगढ़ (दोनों राज्यों की राजधानी) में सुरक्षा बढ़ा दी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन