मुंबई: अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह फिल्मकार जे. पी. दत्ता की आगामी फिल्म ‘पलटन’ का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उनके निर्देशन में काम करना सपना सच होने जैसा है।
सोनू ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए फिल्मकार को 68वें जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर साझा की जिसमें वह दत्ता, अभिनेता अर्जुन रामपाल, गुरमीत चौधरी व अन्य के साथ नजर आ रहे हैं।
सोनू ने ट्वीट किया, “कैप्टन जे.पी. दत्ता सर को जन्मदिन की बधाई। आपकी फिल्म ‘पलटन’ का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपके साथ काम करने के बाद मैं मानने लगा हूं कि ‘हां’ सपने सच होते हैं..जादूगर।”
जे. पी. दत्ता राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘बॉर्डर’ सहित युद्ध पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी हैं। फिल्म 2018 की गर्मियों में रिलीज होने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया