मुंबई| बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज हो चुकी है। इस बीच अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। हालांकि, कार्तिक आर्यन ने अपनी कार को नो-पाकिर्ंग जोन में पार्क किया था, इस कारण उन्हें ट्रैफिक पुलिस की तरफ से झटका लगा है। मुंबई पुलिस ने ट्विटर हैंडल से उनकी लेम्बोर्गिनी की एक तस्वीर साझा की और इसे कार्तिक की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के लोकप्रिय मोनोलॉग के साथ कैप्शन दिया। पुलिस ने कैप्शन में लिखा, समस्या? समस्या यह थी कि कार गलत साइड में पार्क थी! यह सोचने की ‘भूल’ मत करो कि ‘शहजादा’ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने अभिनेता की गाड़ी का नंबर ब्लर कर दिया। पुलिस ने चालान के बारे में विवरण साझा नहीं किया।
रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय भी हैं। यह तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमलू’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश