✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

एनडीएमसी

NDMC कोरोना वायरस प्रकोप के खिलाफ शारीरिक प्रतिरक्षा एवं पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपने स्कूली विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा भत्ता देगी।

नई दिल्ली :कोरोना वायरस (कोविद 19) के प्रकोप के संदर्भ में हुए लॉकडाउन की अवधि के दौरान स्कूली बच्चों की पोषण संबंधी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और उनकी शारीरिक प्रतिरक्षा को सुरक्षित रखने के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने स्कूली विद्यार्थियों को एक खाद्य सुरक्षा भत्ता देने का फैसला किया है । यह खाद्य सुरक्षा भत्ता पालिका परिषद के अटल आदर्श विद्यालयों, सहायता प्राप्त ( ऐडेड ) विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के छात्रों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पके हुए मिलने वाले मिड डे मील के बदले दिया जाएगा ।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC ) ने इस बारे में यह निर्णय लिया है कि नर्सरी और प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के मामले में, खाद्य सुरक्षा भत्ता 06.03.2020 से 30.04.2020 (41 दिनों के लिए) रुपये -193.93/- प्रति विद्यार्थी को दिया जाएगा तथा उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिये यह 19.03.2020 से 30.04.2020 ( 32 दिनों के लिये ) रुपये – 226.44/- प्रति विद्यार्थी दिया जाएगा । जबकि अन्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए यह 19.03.2020 से 30.04.2020 (32 दिनों के लिए) रुपये – 269.44/- प्रति विद्यार्थी दिया जाना है।

पालिका परिषद ( NDMC ) के शिक्षा विभाग प्रशासन ने अटल आदर्श विद्यालय, पालिका एडेड और नवयुग स्कूलों के सभी प्रमुखों (HoS) से अनुरोध किया है कि वे इसे स्कूल के सभी अभिभावकों और छात्रों के संज्ञान में लाएं और उनके बैंक खातों का विवरण, आधार नंबर और अन्य जानकारियां एकत्र करें, जिससे जल्द से जल्द यह भत्ता राशि उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत भेजी जा सके।

About Author