नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को सायं सात बजे से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई। दो चरणों में होने वाली इस बैठक में असम और बंगाल के आगामी चरणों के उम्मीदवारों का नाम तय किया जाना है। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह और राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी प्रमुख रूप से हिस्सा ले रहे हैं। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर दिन में 11 से सायं 5 तक असम और पश्चिम बंगाल कोर कमेटी की मीटिंग हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के घर कोर कमेटी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी रहे। पहली मीटिंग असम कोर कमेटी की हुई। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल, मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, असम चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे। इस बैठक में असम में सौ से ज्यादा सीटें जीतने पर मंथन हुआ।
असम की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, सुवेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में तीसरे और चौथे चरण की सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर विचार हुआ। कोर कमेटी की मीटिंग के बाद आज सायं सात बजे से बीजेपी मुख्यालय पर शुरू हुई पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव