नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “श्री भगवंत मान जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे।”
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मान को 17वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
48 वर्षीय पूर्व कॉमेडियन मान लगभग चार दशकों में पंजाब के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने मंगलवार को संगरूर से लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। वह राज्य से आप के अकेले सांसद थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल