✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

पीड़ित परिवार को मुआवजा देने में विलंब क्यों बताएं केजरिवाल : माइनोरिटीज फ्रंट

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 5 लाख ₹ तक मुआवजा ऑक्सीजन की कमी के कारण मारने वालों को देने का ऐलान तो किया लेकिन पीड़ित परिवारों को वह मुआवज़ा आज तक नहीं मिला और न ही मुआवज़ा देने की प्रक्रिया कहीं चलती दिख रही है। आल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट के अध्यक्ष डॉ सैयद मोहम्मद आसिफ यह जानकारी देते हुए यहां जारी अपने बयान में कहा है कि कोरोना से मौत का शिकार बने परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। कुछ परिवार ऐसे हैं जहां बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं। जिन्हें फौरन आर्थिक सहायता की ज़रूरत है।

डॉ आसिफ ने कहा की केजरीवाल सरकार फौरन एक पोर्टल बनाये जहां मृतक परिवार के लोग अपना आवेदन दर्ज कर सकें । सरकार बताये की उन्हें कब तक मुआवज़े का भुगतान होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार का काम बयानबाज़ी और अपना प्रचार करना नहीं होता। उसे अपनी घोषणाओं पर अमल करना चाहिए तभी पीड़ितों के जख्म पर मरहम लगेगा। सरकार की नाकामियों की वजह से दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में मौते हुईं। सरकार घड़ियाली आंसू न बहाये। कोरोना के कारण मौत का शिकार बने सभी डॉक्टर परिवारों को एक करोड़ ₹की सहायता फौरन उपलब्ध कराए। डॉ आसिफ ने कहा कि कोरोना मृतक पत्रकार परिवारों की स्थिति भी भयावह है। उनका जीना दूभर हो गया है। विभिन्न प्रदेशों में पत्रकारों को कोरोना वाररियर्स मानते हर मुआवज़े की घोषणा की है। राजस्थान सरकार ने पत्रकार मृतक परिवार को बतौर सहायता 50 लाख ₹देने की प्रक्रिया शुरू की है। दिल्ली सरकार इसपर मौन साधे हुए है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मृतक पत्रकार परिवारों के लिए फौरन एक करोड़ ₹ सहायता घोषित करे। और इन सबको कब तक यह सहायता राशि मिलेगी इसकी भी घोषणा करे।

उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार ने राजधानी में जिन कोरोना मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाई है, उनके परिजनों को 5 लाख तक का मुआवजा दिया जाएगा। यह खबर सभी न्यूज़ चैनलों पर प्रकाशित हुई थी।आसिफ ने बताया कि ये मुआवज़ा उस घोषणा से अलग और ऊपर है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से जान देने वाले लोगों के परिजनों को 50,000 रुपये मुआवजा का ऐलान किया था। दिल्ली में हज़ारों लोगों की मौत कोरोना से और ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है।

About Author