दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के आवाहन पर संपूर्ण दिल्ली सहित आज पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनों ने आज 20 जुलाई को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करी। दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों का सफल आयोजन करते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र का चहुमुखी विकास श्रीमती शीला दीक्षित के कर कमलों द्वारा ही संपन्न हुआ। उनके कार्यकाल के दौरान यमुनापार विकास बोर्ड का गठन हुआ और जमुनापार क्षेत्र का विकास संभव हो पाया। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आउटर रिंग रोड राजा राम कोहली मार्ग पर फुटओवर ब्रिज के उद्घाटन शिला के समीप उपस्थित कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित को श्रद्दांजलि अर्पित की। क्योंकि इससे मार्ग और फुटओवर ब्रिज का क्लोवर लीफ रोड का निर्माण और उद्घाटन भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी ने किया था।
इस मौके पर विधिक एवं मानवाधिकार विभाग, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व डेलीगेट एडवोकेट हरीश गोला ने कहा कि दिल्ली की जनता को श्रीमती शीला दीक्षित ने ना सिर्फ सावजनिक क्षेत्र की तमाम क्षेत्रों की सुविधाएं उपलब्ध कराई बल्कि उन्होंने दिल्ली के नागरिकों को उनके जीवन हित से जुडी योजनाएं जैसे लाड़ली योजना, छात्रवृति, योजनाएं उपलब्ध कराई। उन्होंने भागीदारीी योजना प्रत्येक नागरिक को को दिल्ली के निर्माण से जुड़ा और नारा दिया “मेरी दिल्ली मैं ही सवारू”। लक्ष्मी नगर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ हरिदत्त शर्मा ने कहा कि श्रीमती शीला दीक्षित ने देश की राजधानी दिल्ली को विकास के बुलंदियों तक पहुंचाया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व प्रेस सचिव अजय नागपाल ने कहा कि श्रीमती शीला दीक्षित ने सम्पूर्ण दिल्ली में फ्लाई ओवर का जाल फैला दिया जिससे की दिल्ली में यातायात सुगमता से चलाने में मदद मिली तथा उन्होंने कई अस्पतालों का निर्माण भी कराया ।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मानवाधिकार विभाग के चीफ मिडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा ने कहा कि श्रीमती शीला दीक्षित जी द्वारा अपने कार्यकाल में जो विकास के कार्य किए गए उन्ही की बदौलत दिल्ली की गणना दुनिया के विकसित शहरों में की जाने लगी। आज दिल्ली में विकास रुक गया है, अत: दिल्ली में पुन: कांग्रेस की सरकार को लाने पर ही शीला जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
लक्ष्मी नगर विधानसभा मानवाधिकार विभाग कांग्रेस के चेयरमैन श्री वीके शर्मा, ट्रांसपोर्ट विभाग तथा लक्ष्मी नगर वार्ड से सोशल मिडिया के चेयरमैन दीपक गुप्ता, लक्ष्मी नगर विधानसभा मानवाधिकार विभाग के सचिव अमरजीत सिंह तथा वैस्ट गुरु अंगद नगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष तथा मानवाधिकार विभाग के महासचिव सरदार जगदीश सिंह मठारू ने भी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित को अपनी श्रद्दांजलि दी तथा उनके द्वारा दिल्ली में कराए गए विकास की सराहना की।
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र