नई दिल्ली| अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के चलते देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला रविवार को आठवें दिन जारी रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 75.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 74 रुपए लीटर बिकने लगा है।
दिल्ली में इन आठ दिनों के दौरान डीजल 4.66 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि पेट्रोल के दाम में 4.52 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 62 पैसे, 59 पैसे, 60 पैसे 54 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के भाव में चारों महानगरों में क्रमश: 64 पैसे, 57 पैसे, 61 पैसे और 54 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 75.78 रुपये, 77.64 रुपये, 82.70 रुपये और 79.53 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 74.03 रुपये, 69.80 रुपये, 72.64 रुपये और 72.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा अनुबंध 22 अप्रैल को 15.98 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा था, जबकि बीते शुक्रवार को 38.95 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इस प्रकार ब्रेंट क्रूड के दाम में 22 अप्रैल के बाद 143.73 फीसदी की तेजी आई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’